तरैया. प्रखंड के डुमरी पंचायत के उसरी पंचायत भवन व मध्य विद्यालय डुमरी के परिवार में शनिवार को भूमि सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया. डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह तरैया प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू की अध्यक्षता में ग्रामसभा शिविर का आयोजन किया गया. डुमरी पंचायत के दो स्थलों पर लगे शिविर में काफी संख्या में उपस्थित रैयतों को बंदोबस्त पदाधिकारी व भूमि सर्वे कर्मियों ने सर्वे से संबंधित जानकारियां दी. रैयतों को जमीन से संबंधित सभी विवरण प्रपत्र-2 में भरकर जमा करना होगा व रैयतों को जमीन सीमांकन के दौरान स्थल पर स्वंय उपस्थित रहना होगा. ताकि जमीन की चौहदी की सही जानकारी मिल सके. बता दें कि भूमि सर्वे को लेकर अंचल व भू अभिलेख कार्यालय तरैया व राजस्व कर्मिचारियों के डेरा पर सुबह से ही रैयतों की भीड़ जुट रही है. भूमि सर्वे को लेकर सभी लोग अपने – अपने कागजात ढूंढने व सुधार करने में लगे हुए है. राजस्व कर्मचारी को इस वक्त सही से बात करने का भी समय नहीं मिल रहा है. अधिक संख्या में एक साथ राजस्व कर्मचारी के डेरा पर लोगों के पहुंचने के कारण काम करने में भी काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है