16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ान दीदियों ने लोगों को खिलायी फाइलेरियारोधी दवा

जिले के साथ ही नगर में एमडीए-24 के अंतर्गत जागरूकता अभियान के साथ ही फैलेरिया रोधि दवा का सेवन कराया जा रहा है

बक्सर. जिले के साथ ही नगर में एमडीए-24 के अंतर्गत जागरूकता अभियान के साथ ही फैलेरिया रोधि दवा का सेवन कराया जा रहा है. नगर में डोर टू डोर लक्ष्य के तहत नगर के चरित्रवन स्थित अपार्टमेंट अंचल इंक्लेव रेसिडेंट् काॅलोनी (विशाल मेगामार्ट) बक्सर में एनजीओ उड़ान दीदी के माध्यम से सोसाइटी के लोगों को फैलेरिया रोधी दवा रविवार को खिलाई गई. ज्ञात हो कि जिले को निर्धारित समय से पूूर्व फैलेरिया मुक्त जिला बनाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच दवा सेवन के प्रति अपील भी किया जा रहा है. जिससे आम लोगों के सहयोग से पूरे राज्य में दवा सेवन कर फैलेरिया मुक्त बनाया जा सके. इस दौरान पीएचसी प्रबंधक सह बीसीएम प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया एक खतरनाक बीमारी है. जिसका इलाज नहीं है. फैलेरिया का सबसे बड़ा इलाज उसका बचाव ही है. इस लिए अभियान के तहत कम से कम पांच साल तक एमडीए की दवा का सेवन करने के बाद शरीर फैलेरिया रोधी बन जाता है. इसका बचाव ही इलाज है. सरकार द्धारा चलाये जा रहे इस अभियान में दवा खाने से कोई वंचित नहीं रहे. आम लोग फैलेरिया से बचाव का अपनी जिम्मेदारी समझे. उससे बचाव को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क दवा उपलब्द्ध है उसका सेवन करें. रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में चलाये गये इस अभियान में बक्सर सदर पीएचसी प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह, पिरामल स्वास्थ्य प्रतिनिधि अविकल्प मिश्रा, उड़ान दीदी के संरक्षक प्रीति वर्मा, राहुल कुमार, श्याम सुन्दर कुमार, पीसीआइ के डीसी रामजन्म सिंह एवं सोसाइटी के लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें