जमशेदपुर :
खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में इलाज कराने आने वाले बुजुर्गों को अब किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. इसको लेकर जल्द ही अस्पताल परिसर में बुजुर्गों को अलग से इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी. अस्पताल में इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. उनको अलग से काउंटर से लेकर बैठने तक की सुविधा प्रदान की जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि अस्पताल में कई ऐसे बुजुर्ग इलाज कराने के लिए आते हैं, जो काफी देर तक खड़ा नहीं रह सकते हैं. उन लोगों को जल्द से जल्द इलाज कराने के साथ उनके बैठने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है