20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन समेत शातिरों पर 22 पर लगेगा सीसीए

सरायकेला पुलिस ने जिला में अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए शातिर बदमाशों को चिन्हित कर उसके खिलाफ सीसीए, तड़ीपार और थाना हाजिरी की कार्रवाई की जा रही है. सरायकेला में सबसे ज्यादा अपराधी आदित्यपुर के हैं.

आदित्यपुर के 10 अपराधी पर लगेगा सीसीए, 17 होंगे तड़ीपार

श्याम झा, जमशेदपुर

सरायकेला पुलिस ने जिला में अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए शातिर बदमाशों को चिन्हित कर उसके खिलाफ सीसीए, तड़ीपार और थाना हाजिरी की कार्रवाई की जा रही है. सरायकेला में सबसे ज्यादा अपराधी आदित्यपुर के हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आदित्यपुर से अलग-अलग अपराध व ब्राउन शुगर तस्करी में शामिल 36 बदमाशों को चिन्हित किया गया है. जिसमें 10 के खिलाफ सीसीए, 17 के खिलाफ तड़ीपार (जिलाबदर) और 9 के खिलाफ थाना हाजिरी की अनुशंसा की जा रही है. सरायकेला पुलिस द्वारा सरायकेला जेल में बंद ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन के अलावा शातिर बदमाश कार्तिक मुंडा गिरोह के सागर लोहार, भट्टा लोहार समेत 22 दागियों पर सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा 30 शातिर बदमाशों को तड़ीपार व 25 बदमाशों को थाना हाजिरी लगाने लगानी होगी.

इनपर लगेगा सीसीए

आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की ब्राउन शुगर डॉली परवीन के अलावा आदित्यपुर के शातिर बदमाश मोती विशोई, मेंहदी हसन,अफसर अली, आकाश कोतवाल, भट्टा लोहार, संजय लोहार, अमन खान, खुर्शीद अंसारी, खरसांवा थाना क्षेत्र के मो. इरफान, सुशांत सिंहदेव उर्फ चुना, गम्हरिया थाना क्षेत्र के मोटा दास उर्फ सुजीत दास, मोटा उरांव, राजनगर थाना क्षेत्र का कानकुल महतो, आरआईटी थाना क्षेत्र का राजू सिंह और प्रकाश गोप, सरायकेला थाना क्षेत्र का सागर लोहार, ईंचागढ़ थाना क्षेत्र का गुरुपदो गोप, चांडिल थाना क्षेत्र का बानेश्वर नामता, कपाली का मो. फिरोज अंसारी और चौका के भुवन तांती पर सीसीए लगाने की तैयारी है. सभी जेल में बंद हैं.

इन्हें किया जायेगा तड़ीपार

शमशाद खान, इम्तियाज खान, मुख्तार हुसैन, कलीम खान, जावेद अंसारी, अश्विनी नायक, संदीप दास, अरमान अंसारी, कार्ति महतो, बुटी उर्फ सुरेश कुमार, सूरज गोप, रहमत अली, दिलसाद आलम, गोपाल दास, शेख रहमत अली, मुकेश कुमार सिंह, सतीश कालिंदी (सभी आदित्यपुर थाना क्षेत्र के), चंदन दास, गणेश प्रमाणिक, लव मांजी (तीनों गम्हरिया क्षेत्र के), सुभाष मिश्रा, छोटू ठाकुर, विशाल कालिंदी (तीनों आरआईटी थाना क्षेत्र के), राकेश लोहार (कांड्रा), तपन कुमार महतो, चतुर्भज पडिहारी (दोनों सरायकेला थाना क्षेत्र के), मो. छोटू, सुखलाल जामुदा, इंद्रा सिचुई (तीनों खरसांवा थाना क्षेत्र के) और चौका थाना क्षेत्र के सुबराज महतो को तड़ीपार करने की अनुशंसा की गयी है.

इन्हें लगानी होगी थाना में हाजिरीराहुल लोहार, अमित सरदा, दीपक कुमार शर्मा, नगमा खातुन, सोनू लोहार, रवि लोहार, गुड्डू कुमार सिंह, कार्तिक महतो, सोनू लोहार (सभी आदित्यपुर थाना क्षेत्र के), खरसावां का समीर प्रधान, राजनगर थाना क्षेत्र का आकाश कैवर्तो, आरआईटी थाना क्षेत्र का छोटू साेय व सोहन सागु, ईंचागढ़ थाना क्षेत्र का शेख लतीफ व राहुल सिंह मुंडा, चांडिल थाना क्षेत्र का हरेंद्र सिंह व कालिया गोप, कपाली ओपी क्षेत्र का मो. जाहिद अंसारी, मो. राशीद, मो. सद्दाम हुसैन, साजिद, अफताब आलम अंसारी, मो.दानिश खान और चौका का अजय दास को थाना में हाजिरी लगानी होगी.

:::::::::कोट::::::::

शातिर बदमाशों की लिस्ट तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जेल में बंद बदमाशों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की गयी है. इसके अलावा जेल से बाहर निकलने पर अपराध में संलिप्त होने वाले बदमाशों को तड़ीपार करने और थाना हाजिरी लगवाने की तैयारी है.

मुकेश कुमार लुणायत, एसपी सरायकेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें