परसुडीह : पुक्की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
जमशेदपुर :
परसुडीह के गदड़ा में लोकनाथ ठाकुर उर्फ पुक्की हत्याकांड में पुलिस ने राजन मिश्रा और मनीष मछुआ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त हथियार व जिंदा गोली भी बरामद कर ली है. इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने रविवार को एसएसपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि कौशल श्रीवास्तव और मनीष ने मिलकर पुक्की को गोली मारी थी. इस मामले में पुक्की की मां गायत्री ठाकुर ने परसुडीह थाना में मनीष कुमार, राजन मिश्रा, सूरज नाग, कौशल कुमार समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सिटी एसपी ने बताया कि पुक्की अपने दोस्त रघुवीर पाठक के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था. उसी दौरान बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास मनीष के भाई के साथ रोहित का झगड़ा हो गया था. झगड़ा होने के बाद पुक्की और रोहित ने मिलकर मनीष के भाई और उसके दोस्तों की पिटाई कर दी थी. उसके बाद पुक्की और रोहित मौके से फरार हो गये. घटना के बाद मनीष अपने दोस्तों के साथ रोहित के घर जाकर उसकी मां- बहन के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी. जब पुक्की को इसकी जानकारी मिली तो वह रोहित के घर पहुंचा, लेकिन लड़कों की भीड़ देख कर वापस जाने लगा. इस दौरान पुक्की को मनीष ने देख लिया. उसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ उसे पकड़ने के लिए दौड़ाया. भागने के दौरान गदड़ा विकास मैदान के पास मनीष ने पुक्की की गोली मारकर हत्या कर दी. मनीष और पुक्की का पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका था. दोनों के बीच हुई मारपीट मामले में पुक्की जेल भी जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है