24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी से निकला आलम जुलूस, रात में हुआ पहलाम

बरारी स्थित इमामबाड़ा से शिया समुदाय ने आलम का जुलूस रविवार की देर शाम निकला. जुलूस में काफी संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल थे.

बरारी स्थित इमामबाड़ा से शिया समुदाय ने आलम का जुलूस रविवार की देर शाम निकला. जुलूस में काफी संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल थे. इस दौरान मौलाना तासीर हुसैन ने मजलिस पढ़ी. उन्होंने हजरत इमाम हुसैन की शहादत के बारे में विस्तार से बयान किया. जुलूस में शामिल लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद करके गमगीन थे. नोहा-मातम करते हुए चल रहे थे. रात 11 बजे कार्मल स्कूल के पास कर्बला में पारंपरिक तरीके से पहलाम किया. नोहा खानी करने वाले में नासिर हुसैन उर्फ सोना विक्टर, जावेद नक्वी आदि शामिल है. जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव जीजाह हुसैन ने बताया कि सोमवार को चेहल्लुम के मौके पर छोटा इमामबाड़ा आसनंदपुर से आलम का जुलूस दिन के11 बजे निकलेगा. दूसरा आलम का जुलूस नया बाजार के इमामबाड़े से सुबह 10 बजे निकला जायेगा, जो कोतवाली तातारपुर होता हुआ मुस्लिम स्कूल के पास पहुंचेगा. छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर का आलम का जुलूस भी वहां दोपहर12:30 बजे पहुंचेंगे. दोनों मिलकर मोहद्दीनपुर इमामबाड़ा होते हुए शाम 5.30 बजे शाहजंगी स्थित कर्बला में पहलाम किया जायेगा. ————————– कॉलेज व पीजी विभाग बिना लाइब्रेरी व प्रयोगशाला के चल रहा : अभाविप अभाविप बिहार प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से शिष्टाचार भेंट किया. टीएमबीयू सहित सूबे के विश्वविद्यालयों की समस्या से जुड़े मांगों का ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में भागलपुर विश्वविद्यालय से प्रदेश सहमंत्री हैप्पी आनंद ने विवि के शैक्षिक समस्या से कुलाधिपति को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कॉलेज व पीजी विभाग बिना लाइब्रेरी व प्रयोगशाला के चल रहा है. विवि का बुनियादी चीजों पर कोई ध्यान नहीं हैं. पीजी विभाग का छत गिर रहा है. विवि व कॉलेज के छात्रावास दयनीय अवस्था में हैं. छात्र नेता हैप्पी आनंद ने आवेदन में कहा कि विवि में भ्रष्टाचार चरम पर है. बीएड कॉलेजों में मानकों को दरकिनार कर स्थायी मान्यता दिया गया है.शिष्टमंडल में प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद, प्रांत मंत्री नीतीश पटेल, राज पांडे, मंतोष सुमन, समृद्धि सिंह, निधि कुमारी, रौशन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें