16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में लगे एसी के कॉपर पाइप की हो रही चोरी, आधा दर्जन घरों को चोरों ने बनाया निशाना

घर में लगे एसी के कॉपर पाइप की हो रही चोरी, आधा दर्जन घरों को चोरों ने बनाया निशाना

नशेड़ियों द्वारा नशे का सामान खरीदने के लिए घटनाओं को दिया जा रहा अंजाम इशाकचक थाना क्षेत्र में विगत कुछ माह में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. पहले तो चोर गृहभेदन कर रहे थे पर कई मामले आने के बाद पुलिस तत्पर हुई. इसके बाद अब चोर चोरी के लिए आसान तरीकों को अपना रहे हैं. इशाकचक क्षेत्र के भीखनपुर प्रेमनगर स्थित नयाटोला इलाके में चोरों ने करीब आधा दर्जन घरों में लगे एसी के कॉपर पाइप को बाहर से खोल लिया. छोटी-मोटी चीज होने की वजह से अधिकांश लोग ऐसे मामलों में केस दर्ज नहीं करा रहे. पर पिछले कुछ दिनों से चोरों को तांडव और बढ़ गया है. मोहल्ले के लोगों ने अब चोरों से निपटने के लिए खुद को कोई तरीका निकालने की बात पर विचार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत एक माह के भीतर मोहल्ले में रहने वाले प्रमित गुप्ता और संतोष कुमार झा सहित कई अन्य घरों से चोरों ने एसी के आटर वेंट में लगने वाले कांपर पाइप की चोरी कर ली. लोगों के अनुसार इस तरह की घटनाएं नशेड़ी कर रहे हैं. जोकि कॉपर पाइप चोरी करने के बाद उसे कबाड़ी के पास बेच देते हैं और उन पैसों से अपने नशे के शौक को पूरा कर रहे हैं. इधर लोगों ने इलाके में सरकारी सीसीटीवी कैमरे सहित उचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम को ज्ञापन देने की बात कही. इधर इशकचक पुलिस के मुताबिक इस तरह की कोई भी शिकायत थाना में नहीं पहुंची थी. थानाध्यक्ष ने बताया शिकायत मिलने के बाद इस बाबत उचित कार्रवाई की जायेगी. चोरों की पहचान के लिए अलग से एक रजिस्टर बनाया जा रहा है. जिसमें चोरों के नाम, फोटो और उनके पहचान आदि के विवरण का उल्लेख किया जायेगा. चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार इशाकचक पुलिस ने इशाकचक में छापेमारी कर बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस धराये आरोपित से पुलिस को कई चौकाने वाली जानकारी मिली है. उसकी निशानदेही पर पुलिस घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी करने और चोरी गयी बाइकों की बरामदगी के लिए आसपास इलाकों में छापेमारी कर रही है. घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए आरोपित ने पुलिस को अहम जानकारी भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें