21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखपति जीविका दीदियों को किया गया सम्मानित, पीएम ने किया संवाद

विभिन्न सामाजिक और आर्थिक क्रियाकलापों में अपनी छाप छोड़ने वाली जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियां अब लखपति बनकर अपने परिवार को तरक्की की राह पर अग्रसर कर रही हैं.

मधुबनी : विभिन्न सामाजिक और आर्थिक क्रियाकलापों में अपनी छाप छोड़ने वाली जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियां अब लखपति बनकर अपने परिवार को तरक्की की राह पर अग्रसर कर रही हैं. जीविका समूह के सहयोग से लखपति बन चुकी ऐसी जीविका दीदियों को रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को लखपति दीदी योजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया. इसमें जिला के सभी 21 प्रखंडों के संकुल स्तरीय संघ में जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियां जुड़ीं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ संवाद भी किया. लखपति दीदी कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़े परिवारों की वार्षिक आय न्यूनतम एक लाख रुपए करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में जिला की जीविका स्वयं सहायता समूह से, जुड़े परिवार समूह से वित्तीय मदद प्राप्त कर जीविकोपार्जन की विभिन्न गतिविधियों से जुड़ रहे हैं. इससे इनके परिवार की आमदनी बढ़ रही है. आयोजित कार्यक्रम के दौरान समूह के सहयोग से विभिन्न प्रकार के रोजगार करने वाली दीदियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी वार्षिक आमदनी कम से कम एक लाख रुपए कर ली है. जिले के सभी प्रखंडों में संकुल स्तरीय संघों द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित हुई. इस दौरान प्रत्येक प्रखंड की 40 से 50 लखपति दीदियों तथा लखपति सीआरपी दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह जानकारी जीविका के डीपीएम वसीम अंसारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें