ताजपुर : आदर्श थाना परिसर में रविवार को आत्मदाह करने आये पति-पत्नी को थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने समझा कर रोका. जैसे ही दंपती थाना परिसर में मिट्टी तेल भड़ा बोतल लिये प्रवेश किया एसएचओ ने तत्परता दिखाते हुए मिट्टी तेल का बोतल एवं माचिस उसके हाथ से ले लिया. समझाकर उसे शांत कराया. विदित हो कि ताजपुर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के रहने वाले होमियोपैथिक चिकित्सक रामउजागर राय एवं उसकी पत्नी हुलसी देवी अपने पुत्रवधू की बर्बरतापूर्ण रवैया से परेशान होकर एसपी से इच्छा मृत्यु की मांग की थी. स्वीकृति नहीं मिलने पर 25 अगस्त को थाना परिसर में आत्मदाह करने का आवेदन दिया था. रविवार को जैसे ही थाना परिसर में प्रवेश कर मिट्टी तेल छिड़कने का प्रयास किया, थानाध्यक्ष ने उसे रोक लिया. पीड़ित का पैत्रिक घर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में है. ताजपुर गांधी चौक पर वह कई दशक से जमीन खरीदकर मकान बनाकर रह रहे हैं. इसी मकान में उसकी पुत्रवधू रहती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन लोगों के बीच घरेलू विवाद है. जिसका कई बार पंचायत हो चुकी है.
एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री को सम्मानित
शिवाजीनगर : प्रखंड के रामभद्रपुर गांव में पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह के आवासीय परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह आयोजित किया. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह ने की. संचालन रजौर रामभद्रपूर पंचायत पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी, रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, समस्तीपुर एमएलसी तरुण कुमार चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष डा दुर्गेश राय, लोजपा (रा) हीरा सिंह और जदयू नेता अनिल सिंह को कार्यकर्ताओं ने मिथिला रीति रिवाज के अनुसार पाग, चादर, माला और गुलदस्ता से स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि आने वाले पांच सालों में समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विकास का कार्य निश्चित रूप से पूरा किया जायेगा. मौके पर डुमरा मोहन पंचायत पूर्व मुखिया बीरेंद्र कुमार बिरजू, प्रभात सिंह, अखिलेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, लालदेव महतो, चंदन कुमार राय, निर्दोष सिंह, अजीत झा, शंभू झा, ललित झा, उपेंद्र मंडल, मणिशंकर सिंह, सुनील कुमार सुमन थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है