24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से देवघर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 40 श्रद्धालु घायल

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी चौराहे पर शनिवार की देर रात को नेपाल से बाबाधाम जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी चौराहे पर शनिवार की देर रात को नेपाल से बाबाधाम जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस पर सवार 60 श्रद्धालु सवार थे. इसमें कई भक्त जख्मी हो गये. जिनका उपचार सदर अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात करीब 2 बजे के आसपास ताजपुर की ओर से देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं से भरी बस में मुसरीघरारी चौराहे पर पटोरी की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे श्रद्धालुओं से भरी बस चौराहे पर ही पलट गयी. दुर्घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने बस का शीशा तोड़ कर श्रद्धालुओं को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं आसपास के लोगों की मदद से बस में सवार घायल श्रद्धालुओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें लगभग 40 लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान नेपाल के बारा जिला के कलया थाना निवासी रामकिशोर महतो, झुलिया देवी, रौशनी, परमशिला देवी, श्रीपति, पार्वती देवी, विंदेश्वर मुखिया, लक्ष्मी मुखिया, अरुण मुखिया, प्रमेन्द्र मुखिया, जगत मुखिया, विनोद पंडित, मोती पंडित, विश्वनाथ मुखिया, राजेश साह, लक्ष्मी यादव आदि के रूप में हुई है. मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाजरत सभी घायल श्रद्धालु अब ठीक हो गये हैं. श्रद्धालुओं के लिए मुसरीघरारी से एक बस की व्यवस्था कर दी गयी है. जिसमें श्रद्धालु सवार होकर वापस मोतिहारी जायेंगे. मोतिहारी से पुनः श्रद्धालु अपनी व्यवस्था के अनुसार घर या देवघर के लिए निकलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें