रामगढ़. उपायुक्त चंदन कुमार ने सदर अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. उपायुक्त श्री कुमार ने नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाने के बाद सभी जिले वासियों से अपने शून्य वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक जरूर पिलाने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि पोलियो खतरनाक है. पूर्व में लोगों में पोलियो को लेकर कई भ्रांतियां थी. धीरे-धीरे लोगों को जागरूक कर हमने पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाया है. सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने उपायुक्त व सभी का स्वागत करते हुए 27 अगस्त तक जिले में चलने वाले पल्स पोलियो अभियान व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयार माइक्रो प्लान की जानकारी दी. राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ उमा सिन्हा ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने, हाउस टू हाउस विजिट कर कार्य पूर्ण करने की जानकारी दी. उपाधीक्षक सदर अस्पताल व डीआरसीएचओ ने भी सभी को आवश्यक जानकारी दी. पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के लगभग एक लाख 79 हजार 692 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जानी है. अभियान के सफल आयोजन के लिए जिले के अलग-अलग क्षेत्र में कुल 1067 बूथ बनाये गये हैं. 2300 टीकाकर्मी व 153 पर्यवेक्षकों को कार्य में लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है