रांची. अतिक्रमण अभियान से बेघर हुए इस्लाम नगर के बेघरों का बहुत जल्द अपना आशियाना होगा. रांची नगर निगम ने इन बेघरों के लिए इस्लाम नगर परिसर में ही 291 फ्लैटों का निर्माण कराया है. सितंबर माह में इन फ्लैटों में बेघरों को शिफ्ट करने की तैयारी है. बेघरों के लिए यहां वन बीएचके फ्लैट बनाये गये हैं. इसमें एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक किचेन, एक बाथरूम व एक बालकनी है.
अधिकारियों ने लिया जायजा, 95 प्रतिशत काम पूरा मिला
नगर निगम के सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार व सिटी मैनेजर निम्मी कुमारी ने फ्लैटों की स्थिति का जायजा लिया. जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने कहा कि 95 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. ताकि, जल्द से जल्द यहां लाभुकों को शिफ्ट किया जाये.वर्ष 2011 में तोड़े गये थे एक हजार घर
वर्ष 2011 में जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. दो दिनों तक चले इस अभियान में एक हजार के करीब घर तोड़े गये थे. इसके बाद यहां के बेघर हाइकोर्ट की शरण में गये. हाइकोर्ट ने आदेश दिया कि बेघरों को दो साल के अंदर घर बनाकर नगर निगम दे. इसके बाद घर बनाने की तैयारी शुरू हुई. अब जाकर फ्लैट बनकर तैयार हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है