संवाददाता, पटना बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से 28 अगस्त से बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर 2023 की परीक्षा को एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन सिन्हा ने बताया कि परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी, फर्जी तौर पर छात्रों की क्षमता से अधिक एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पता चला है कि कई इंस्टीट्यूट के द्वारा फिक्स्ड सीट से अधिक बच्चों का नामांकन ले लिया गया है. उन्हें बच्चों का अधिक एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर पर उसकी जांच की गयी. जांच में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आयी. कुलपति डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि एफीलिएशन प्राप्त कुछ इंस्टीट्यूट के द्वारा क्षमता से अधिक बच्चों का नामांकन ले लिया गया है और छात्रों को खुद से वेबसाइट से जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना था, जिस वजह से सभी छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है. अब छात्रों के रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन नंबर से मिलान करने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा जिसे छात्र खुद से डाउनलोड नहीं कर सकेंगे. ऐसे इंस्टीट्यूट से स्पष्टीकरण विश्वविद्यालय स्तर से जारी किया जायेगा. जांच के क्रम में जो भी कर्मचारी दोषी पाये जाएंगे उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है