20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्माष्टमी आज, वैष्णव संप्रदाय में 27 अगस्त को जन्मेंगे श्रीकृष्ण

वैष्णव संप्रदाय के लोग यह पर्व 27 अगस्त के दिन मनायेंगे

फतेहपुर. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर उत्साह का वातावरण बनने लगा है. क्षेत्र के जन्मोत्सव मनाने के लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस साल क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी की गई है तथा भक्तों में अपार उत्साह देखा जा रहा है. गौरतलब है कि क्षेत्र में 26 और 27 अगस्त दोनों दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. बांग्ला पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त सुबह 08:37 मिनट से शुरू होगी और 27 अगस्त सुबह 06:49 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. ऐसे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व स्मार्त संप्रदाय के अनुयायियों द्वारा 26 अगस्त सोमवार के दिन मनाया जायेगा. वहीं, वैष्णव संप्रदाय के लोग यह पर्व 27 अगस्त के दिन मनायेंगे. इस दिन क्षेत्र के लोग जन्माष्टमी व्रत करते हुए दिनभर उपवास रखकर भगवान की पूजा, आराधना एवं भजन कीर्तन में लीन रहते हैं. इस बार भी भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें