17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुम हुए 60 मोबाइल को बरामद कर पुलिस ने लौटाया

कोर्ट नहीं पहुंचा था मामला, तकनीकी सहायता पुलिस ने किया बरामद

दुमका. अमूमन कोई चीज गुम हो जाती है या चोरी कर ली जाती है, तो उसके मिलने की उम्मीद लोग छोड़ देते हैं. यह धारना भी सामान्य तौर पर पुलिस के प्रति लोगों की बनी है, लेकिन बदलती पुलिसिंग व्यवस्था और पुलिस पदाधिकारियों की तत्परता से लोगों के खोये हुए सामान सकुशल वापस मिल जाये, तो चेहरे भी खिल उठते हैं. धारणा भी बदलती जाती है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब जिले के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने खबर भेजकर साठ लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल मिलने की जानकारी भेजी और कार्यालय में सबको बुलवाकर उन्हें उनका मोबाइल सौंप दिया. इनमें से अधिकांश तो यही कह रहे थे कि उन्होंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि मोबाइल वापस भी मिल पायेगा. लोगों ने दुमका पुलिस और एसपी का शुक्रिया भी किया. इनमें कुछ ऐसे लोग थे, जिन्होंने गुम होने के बाद दूसरा मोबाइल खरीद ली, लेकिन कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने मुश्किल से मोबाइल खरीदा था और गुम होने के चार-छह महीने बाद भी पैसे न जुट पाने की वजह से दूसरी मोबाइल खरीद भी न पासे थे. एसपी ने इस छोटे से कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र से एक साल के दौरान गुम हुए 60 लोगों को उनका मोबाइल लौटा दिया. मोबाइल के साथ सभी को गुलाब का फूल भी दिया गया. पुलिस की अनूठी पहल का सभी ने आभार व्यक्त करते हुए एसपी को धन्यवाद दिया. दरअसल, एक साल के दौरान जामा, ओपी, काठीकुंड, नगर, टाेंगरा, मसलिया, शिकारीपाड़ा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र से करीब 60 लोगों के मोबाइल गुम हो गये थे. किसी का मोबाइल गिर गया तो कोई दुकान में भूल गया था. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने सनहा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. तकनीक की मदद से सारे मोबाइल को बरामद भी कर लिया गया. चूंकि मामला अदालत तक नहीं पहुंचा था, इसलिए पुलिस ने अपने स्तर से धारक की पहचान की. इसके बाद एसपी ने तय किया कि मोबाइल वापस कर उनके चेहरे पर खुशी लायी जा सकती है. रविवार को सभी थाना प्रभारी पीड़ित लोगों को पुलिस सभागार लेकर आये. एसपी ने गुलाब के साथ धारक को मोबाइल किया वापस बाकायदा गुलाब फूल के साथ उनका मोबाइल वापस कर दिया. एसपी ने कहा कि मोबाइल से हर किसी की याद जुड़ी होती है.थाना प्रभारियों के सहयोग से मोबाइल वापस कर जितनी खुशी उन्हें हो रही है, उससे कहीं ज्यादा पानेवालों को. जामा के सुमन मंडल, मांजना देवी, संतोष मंडल व आशा कुमारी का कहना था कि शिवरात्रि के दिन मोबाइल गुम हो गया था. सादीपुर की मौमिता और दुमका के बाबूपाड़ा की पूजा कुमारी दत्ता ने भी मोबाइल गुम होने पर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. मोबाइल वापस पाने की सारी उम्मीद छोड़ चुकी थी, पर अचानक थाना से फोन आया कि आपका मोबाइल मिल गया है, जल्द दे दिया जायेगा. मौके पर डीएसपी आकाश भारद्वाज, एसडीपीओ विजय महतो, पुलिस निरीक्षक नीतिश कुमार, अमित लकड़ा, हरि प्रसाद साह समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें