17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से मरने वाली महिला के परिजनों को मिलेगा 2.10 लाख मुआवजा

तुर्पी सोय की पिछले दिनों खखड़ीपाड़ा में करंट लगने से मौत हो गयी थी. रविवार को मकान मालिक श्रीकांत गोप, ठेकेदार और मृतक परिजनों के बीच मुआवजा को लेकर वार्ता हुई.

पहले किस्त के रूप में मिला 50 हजार रुपये

मकान मालिक, ठेकेदार और मृतक के परिजनों के बीच हुई वार्ता में बनी सहमति

जमशेदपुर:

परसुडीह क्षेत्र के तुपुडांग निवासी रेजा का काम करने वाली तुर्पी सोय की पिछले दिनों खखड़ीपाड़ा में करंट लगने से मौत हो गयी थी. रविवार को मकान मालिक श्रीकांत गोप, ठेकेदार और मृतक परिजनों के बीच मुआवजा को लेकर वार्ता हुई. जिसमें मृतक के परिजनों को 2.10 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. फिलहाल मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये दिया गया. श्राद्धकर्म से पहले दूसरी किस्त में 50 हजार रुपये दिया जायेगा. शेष 1.10 लाख रुपये एक माह के अंदर परिजनों को भुगतान कर दिया जायेगा. समझौता में मजदूर नेता सह सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत, प्रखंड के उप प्रमुख शिव हांसदा, मुखिया भीमसेन भूमिज, मुखिया चांदमनी बारदा, विश्वजीत भगत, देबू गोप, छोटे सरदार, दुर्गा सोरेन, दिनेश सांडिल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें