24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर के दोषियों को बचाने की हो रही कोशिश

जूनियर महिला डॉक्टर से रेप व हत्या की घटना के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वहां केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है. इसके बाद भी जूनियर डॉक्टर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनका आरोप है कि दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है. इसी वजह से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर अड़े हुए हैं.

कोलकाता.

जूनियर महिला डॉक्टर से रेप व हत्या की घटना के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वहां केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है. इसके बाद भी जूनियर डॉक्टर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनका आरोप है कि दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है. इसी वजह से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर अड़े हुए हैं.

रविवार दोपहर आरजी कर अस्पताल परिसर में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. यहां जूनियर डॉक्टरों की ओर से बताया कि वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि दोषी खुलेआम घूम रहे हैं. पर राज्य प्रशासन आरोपियों को छुपाने की कोशिश कर रही है. साक्ष्यों में हेराफेरी करने वालों की पहचान कर कार्रवाई किये जाने और दोषियों की शीघ्र शिनाख्त किये जाने की भी मांग की गयी. जूनियर डॉक्टरों की ओर से कहा जा रहा है कॉलेज में भय का माहौल है, जो खत्म होना चाहिए. मेडिकल कॉलेजों में निष्पक्ष तरीके से छात्र चुनाव भी कराये जाने की मांग की है.

बता दें कि शनिवार शाम स्वास्थ्य विभाग में हुई उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीनियर के साथ जूनियर डॉक्टरों को भी बुलाया गया था. पर आंदोलनकारियों जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इस संबंध में संवाददाता सम्मेलन में जूनियर डॉक्टरों की ओर से बताया गया कि बंद कमरे की बैठक में कोई समझौता नहीं हो सकता. दूसरी ओर, आंदोलनरियों ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी बर्खास्त किये जाने की भी मांग की गयी है.

सीपी पर लगाया जांच को प्रभावित करने का आरोप

आर जी कर अस्पताल के प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों की ओर से कोलकाता पुलिस के सीपी विनीत गोयल को भी हटाये जाने की मांग की जा रही है. संबंध में डॉक्टरों का आरोप है कि सीपी शुरू से ही इस मामले की जांच कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने आरंभ से ही इस मामले की जांच को भटकाने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए सीपी से भी इस्तीफे की मांग की जा रही है.

मेडिकल कॉलेज में गण कन्वेंशन आज

रविवार दोपहर आरजी कर में हुई गवर्निंग बॉडी की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि सोमवार दोपहर कलकत्ता मेडिकल में सामूहिक सम्मेलन किया जायेगा. इसमें राज्य भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेंगे. वहीं, जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की पड़ताल पर पूरा भरोसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें