24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन बिल्डिंग से मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

रामपुरहाट थाना इलाके के रामपुरहाट की घटना

बीरभूम. जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के रामपुरहाट में रविवार सुबह निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से एक महिला का शव पाया गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मृत महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने मृत महिला का नाम फुचु माल (36) बताया है. इस हत्याकांड में शामिल पुलिस ने शिकायत के बाद मृतक के एक रिश्तेदार भानु माल (40) को गिरफ्तार किया है. भानु, मृत महिला के पुत्र का चचेरा ससुर है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है की भानु और फुचू के बीच अवैध संबंध था. फुचु का पति बिहार में प्रवासी मजदूर है. वह वहीं काम करता है. फूचु भी निर्माणधीन बिल्डिंग में मजदूरी का काम करती है. शनिवार रात भानु और फुचु साथ में ही थे. सुबह फुचु का शव पाया गया. स्थानीय मजदूर सुबह जब काम पर पहुंचे तो बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फुचु का शव देखा. तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. हत्या को लेकर मृतक के पुत्र ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने भानु को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. वह पेशे से दिहाड़ी मजदूर थी. उसका पति एक प्रवासी मजदूर हैं. वह फिलहाल बिहार में हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि अपने पति की अनुपस्थिति में, वह अपने बेटे के चचेरे ससुर भानु माल के साथ विवाहेतर संबंध में शामिल हो गयी थी. भानु पेशे से राजमिस्त्री है. दोनों एक बहुमंजिला इमारत में काम कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक भानु और फुचु दोनों शनिवार को साइथियां गये थे. रात में वे निर्माणाधीन इमारत में थे. रविवार की सुबह काम पर आने के बाद अन्य मजदूरों ने महिला का शव देखा. मृतक के परिवार का दावा है कि भानु ने ही महिला की हत्या की है. पुलिस ने उस शिकायत के आधार पर भानू को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें