कोलकाता. आगामी 27 अगस्त यानी मंगलवार को को नेट-यूजीसी की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगी. उसी दिन, ””पश्चिमबंग छात्र समाज”” नामक एक समूह की ओर से राज्य सचिवालय ””नबान्न अभियान”” का आह्वान किया गया है. उस दिन लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस मौजूद रहेगी. कोलकाता पुलिस की तरफ से कहा गया है कि इस अभियान के कारण किसी भी नेट अभ्यर्थी को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में अगर असुविधा हो, तो वह किसी भी असुविधा की जानकारी अपने आसपास ड्यूटी करनेवाले पुलिसकर्मियों को दें. या फिर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें. पुलिस तुरंत ऐसे परीक्षार्थियों को सुरक्षा देने के साथ उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचायेगी. कोलकाता पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है