27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर रोक कर किशोरी के साथ अश्लीलता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की घटना के बाद राज्यभर में महिलाओं की सुरक्षा की मांग तेज हो गयी है.

न्यू अलीपुर : पीड़िता की मां ने दर्ज करायी थी शिकायत, सीसीटीवी फुटेज देख आरोपी तक पहुंची पुलिस

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की घटना के बाद राज्यभर में महिलाओं की सुरक्षा की मांग तेज हो गयी है. इस बीच, सड़क किनारे जा रही एक किशोरी के साथ अश्लील आचरण करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता नौवीं कक्षा की छात्रा बतायी जा रही है. घटना न्यू अलीपुर थानाक्षेत्र स्थित एलआइसी क्वार्टर के पास शनिवार रात की है.

इस घटना की जानकारी पाकर पीड़िता की मां ने न्यू अलीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. घटना के 24 घंटे के भीतर ही रविवार को पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपी की शिनाख्त की. इसके बाद प्रलय घोष (50) नामक एक अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हरिदेवपुर थानाक्षेत्र का निवासी है. उसपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला :

पुलिस के मुताबिक पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी सड़क किनारे से घर लौट रही थी. अचानक एक अधेड़ ने अपनी लाल रंग की कार उसके सामने रोकी. आरोपी ने किशोरी का रास्ता रोका और उसका नाम और मोबाइल नंबर पूछा. आरोप है कि जब किशोरी ने उसकी बात अनसुनी कर वह आगे बढ़ने लगी, तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया. किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि वह शख्स लगातार उससे अश्लील आचरण कर रहा था. आरोपी ने किशोरी को केक खाने के लिए भी मजबूर किया. किसी तरह से पीड़िात वहां से भागने में कामयाब रही. शिकायत के बाद न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. जांचकर्ताओं ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और वहां से आरोपी की कार की पहचान की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें