26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hazaribagh Accident News : टेंट का सामान ले जा रहा ट्रक पलटा, पांच लोगों की मौत, पांच गंभीर

एनएच-33 (हजारीबाग-चरही मार्ग) पर चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ पर टेंट का सामान लेकर जा रहा ट्रक पलटा गया. रविवार शाम 6:30 बजे हुए इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

प्रतिनिधि, (हजारीबाग). एनएच-33 (हजारीबाग-चरही मार्ग) पर चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ पर टेंट का सामान लेकर जा रहा ट्रक पलटा गया. रविवार शाम 6:30 बजे हुए इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसे का शिकार हुए लोग यूपी के बनारस और बिहार के नवादा के रहनेवाले हैं. एक मृतक को छोड़ शेष की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. इसी अस्पताल में घायलों को भी भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद हजारीबाग-रांची मार्ग पूरी तरह जाम हो गया.

हजारीबाग की ओर से रांची की ओर जा रही था ट्रक

जानकारी के अनुसार, ट्रक (यूपी 60 बीटी 2985) हजारीबाग की ओर से रांची की ओर जा रही था. इसमें टेंट के तिरपाल और टेंट खड़ा करने के लिए लोहे के पोल समेत अन्य समान लदे हुए थे. ट्रक में ही टेंट खड़ा करनेवाले मजदूर और कारीगर भी सवार थे. दुर्घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी. इसी दौरान वाहन चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराते हुए बीच सड़क पर पलट गया. ट्रक का आधा हिस्सा डिवाइडर की दूसरी ओर गिरा था. इस कारण दोनों ओर से गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. वाहन में लदे लोहे के पोल गिरने से टेंट खड़ा करनेवाले मजदूर और कारीगर दब गये. चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, मदन साव, यशवंत कुमार यादव, सुजीत कुमार सरदार, श्री राम, अमित कुमार यादव और मनमुटन गंभीर रूप से घायल हो गये. वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ जवानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान सुजीत कुमार सरादार(30) की मौत हो गयी. एक अन्य घायल की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें