21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा के किसान बिहार आकर सीख रहे मशरूम का उत्पादन : राज्यपाल

एफपीओ के जरिये किसानों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ है. गोवा के किसान बिहार आकर मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

संवाददाता, पटना

एफपीओ के जरिये किसानों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ है. गोवा के किसान बिहार आकर मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग ले रहे हैं. उक्त बातें रविवार को सहकार भारती के एफपीओ प्रकोष्ठ के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार में सहकार का दायरा सीमित है. इसको संस्कार के साथ व्यापक रूप देने की जरूरत है. कृषि को स्थायी व्यवसाय में बदलने, देश के 86 फीसदी छोटे व सीमांत किसानों की आय दोगुनी करने और सहकारिता से समृद्धि के संकल्प के साथ ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित समागम में 21 राज्यों के करीब 1000 एफपीओ प्रतिनिधियों व सहकार कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

स्मारिका का विमोचन व डाटा कलेक्शन सिस्टम की शुरुआत : संबोधन से पूर्व राज्यपाल ने सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद के साथ सहकार भारती की स्मारिका का विमोचन और डाटा कलेक्शन सिस्टम का शुभारंभ किया. प्रखंडों में एक एफपीओ गठित करने की योजजा राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने कहा कि सहकार भारती किसानों और सरकार के बीच कड़ी बनेगी. देश के हर प्रखंड में कम-से-कम एक एफपीओ गठित करने की उनकी योजना है. उन्होंने एफपीओ के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए संयोजक दीपक चौरसिया के प्रति आभार जताया. शुरुआत में राज्यपाल व अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. अधिवेशन में एफपीओ की स्थिति पर चिंतन कृषि क्षेत्र में एफपीओ की वर्तमान स्थिति, कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं पर दो दिवसीय अधिवेशन में चिंतन किया गया. 21 प्रदेशों में चल रही एफपीओ की कार्यप्रणाली से एक-दूसरे को अवगत कराया गया. इस दौरान विषय के विशेषज्ञों ने सहकार कार्यकर्ताओं की आशंकाओं को दूर किया. ग्रामीण इलाकों में बाजार से कृषि उत्पादों को जोड़ने के लिए नेटवर्क तैयार करने का जिम्मा एफपीओ को सौंपने के राज्य सरकार के फैसले की सराहना की गयी. मौके पर सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, महामंत्री डॉ. उदय जोशी, प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल सिंह, महामंत्री शशिबाला रावल, अमिताभ लाल वर्मा, रवि रंजन श्रीवास्तव, वैद्य अंकेश मिश्र, डॉ. राजेश वर्णवाल, प्रो. प्रमिला सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें