संवाददाता, पटना दिल्ली से पटना लौटने पर रविवार को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी को जातीय जनगणना पर अब बहुत चिंता हो रही है. इंडिया गठबंधन में रहने के दौरान मुंबई और बंगलुरू की बैठक में हमलोगों ने जातीय जनगणना पर प्रस्ताव पारित करने का लगातार आग्रह किया. उस समय राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के दबाव में प्रस्ताव पारित नहीं. उसी समय बिहार में जातीय गणना की गई, लेकिन राहुल गांधी ने इसकी प्रशंसा नहीं की. अब वही राहुल गांधी आज घड़ियाल आंसू बहा रहे हैं. ललन सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा नई पेंशन स्कीम की मंजूरी देने पर कहा है कि यह बहुत अच्छा है और सभी राज्यों को अपनाना चाहिए. जिन राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार हैं वहां भी केंद्र के इस मॉडल को लागू किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है