पटना. साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पटना के गंगा पथ पर आयोजित दो दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग में 19 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. 16 अंक लेकर झारखंड उपविजेता बना. प्रतियोगिता का अंतिम दिन रविवार को जूनियर वर्ग 30 किलोमीटर में बिहार की सुहानी कुमारी विजेता बनी. उत्तर प्रदेश की अर्किता वर्मा दूसरे और असम की रितिका विश्नोई तीसरे स्थान पर रही. सीनियर वर्ग मास स्टार्ट 40 किलोमीटर में उत्तर प्रदेश की अनिता मिश्रा ने पहला, झारखंड की लक्ष्मी कुमारी ने दूसरा और उत्तर प्रदेश की कुसुम लता तीसरे स्थान पर रही. सब जूनियर वर्ग 20 किलोमीटर में झारखंड की मिनी हिनीमून विजेता बनी. झारखंड की अनिता ओरन दूसरे और असम की देवी चाबुकलत तीसरे स्थान पर रही. विजेता खिलाड़ियों को डाॅ विजय कुमार, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर श्याम कुमार झा, सन्नी मेहता, बिहार टीम के कोच अभय कुमार लुइस, श्याम कुमार, एनआइएस प्रशिक्षक राजीव रंजन केशरी, सिद्धांत वर्मा, आशीष कुशवाह, रोहित कुमार, आयशा अहमद, सुजीत कुमार, सौनक दास, सुरज कुमार, आनामिका, अंजलि माैजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है