संवाददाता, बोकारो/चंदनकियारी.
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत बोकारो में रविवार को सदर अस्पताल से हुई. पहले दिन 3,16,873 शिशुओं को 2099 बूथों पर दो बूंद जिंदगी की पिलायी गयी. इसमें 4188 वैक्सीनेटर व 287 सुपरवाइजर शामिल हुए. उद्घाटन सदर अस्पताल में डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, सिवल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, सदर हॉस्पिटल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी ने शिशुओं को दो बूंद खुराक पिला कर किया. डीडीसी ने कहा : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को स्वास्थ्य कर्मी सफल बनाएं. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा : जिले के कुल तीन लाख 53 हजार 551 शिशुओं को खुराक देनी है. सोमवार व मंगलवार को बचे हुए शिशुओं को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर खुराक पिलाये. ध्यान रखें, किसी भी हाल में एक भी शिशु छूटे नहीं. प्रखंड में संचालित सरकारी अस्पताल क्षेत्र के बूथ पर सभी एमओ आइसी की देखरेख में अभियान चला. मौके पर सदर अस्पताल से जुड़े चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, सहिया व शिशुओं की माताएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं. इधर, चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की. प्रखंड की 38 पंचायतों के 219 बूथों में प्रथम दिन बूथ पर लगभग चालीस हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी गयी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूसी तृप्ती, विनोद गोराईं, विजेंद्र लाल, सुबोध गोराईं, गौतम महथा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है