बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में शनिवार की रात एसयूवी की टक्कर से युवक की मौत की घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. मामले में कोई इसे हत्या मान रहा है, तो कोई दुर्घटना. हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. दूसरी ओर पुलिस ने शनिवार की रात को ही दुर्घटना का मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भी पुलिस का मानना है कि यह पूरी तरह दुर्घटना है. वाहन पार्क करने के चक्कर में चालक ने युवक पर वाहन चढ़ाया है. इससे उसकी मौत हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसयूवी का नंबर निकालने का प्रयास कर रही है, हालांकि नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा है, फिर भी जिन वाहनों पर शक है, उनके मालिकों को वाहन के साथ थाना बुलाया गया है. पुलिस ने बताया कि युवक के परिजन अभी तक सामने नहीं आये हैं. आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला है कि युवक भीख मांग कर खाता था और उसी क्षेत्र में घूमता था.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रही पूरी घटना :
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक नशे की हालत में सड़के के किनारे गिर गया. इसके बाद एक एसयूवी वाहन आकर गिरे युवक के पास रूका. इस दौरान युवक के बगल से कुछ लोग निकलते हैं. चालक गाड़ी को थोड़ा बैक कर आगे बढ़ता है और बायीं तरफ गिरे युवक पर धीरे-धीरे चढ़ाकर रोक देता है. इसके बाद चालक उतरकर वाहन के नीचे कुछ देखता है और फिर वाहन में बैठकर वाहन निकल जाता है. पूरा सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लग रहा है कि चालक ने जान बूझकर युवक पर वाहन चढ़ाया. इससे उसकी मौत हुई है. शव को एसएनएमएमसीएच सुरक्षित रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है