20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास खाली कराने को ले दिन भर होता रहा हंगामा

चिरकुंडा के महुलडांगा का मामला, दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे

चिरकुंडा के महुलडांगा का मामला, दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे चिरकुंडा थाना क्षेत्र के महुलडांगा स्थित अशोक गुप्ता का आवास खाली कराने को लेकर रविवार दिन भर हंगामा होता रहा. मामले को ले भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष रानी सिंह थाना पहुंचीं, लेकिन वहां समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसके बाद वह श्री गुप्ता के आवास पर पहुंची और उन्हें (अशोक) व उनकी पत्नी पिंकी गुप्ता को घर में घुसा दिया. इधर, कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, कुमारधुबी व गलफरबाड़ी प्रभारी पंकज कुमार व नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ आवास के पास जमे हुए हैं. क्या है मामला : राजद नेत्री सुनीता सिंह का कहना है कि पिंकी ने वर्ष 2021 में 10 लाख रुपये उधार लिया है और बदले में वह इस मकान में रह रही है. वहीं, पिंकी ने उधार लेने का बात को गलत बताया. अंततः सुनीता सिंह, बिट्टू मिश्रा अपनी मां व बहन के साथ घर छोड़कर चले गये. अशोक अपने परिवार के साथ घर में घुस गये. एक पक्ष से जुड़े लोगों ने कहा कि युवा राजद के जिलाध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने पिंकी गुप्ता का मकान भाड़ा में अप्रैल 2021 में लिया था. 11 महीना ते बाद भाड़ा देना बंद कर दिया. उसके बाद से पिंकी व उनके पति अशोक लगातार आवास खाली कराने को लेकर थाना से लेकर डीसी ऑफिस तक गुहार लगायी, लेकिन आवास पर सुनीता का कब्जा रहा. जनवरी 2024 में दोनों पक्षों मारपीट और उसके बाद प्राथमिकी भी हुई. राजद नेत्री सुनीता सिंह व बिट्टू मिश्रा घर के बाहर पुलिस के साथ बैठे हुए हैं. भाजपा नेत्री के साथ भाजपा नेता प्रशांत बनर्जी, तुलसी विश्वकर्मा, रेखा देवी, दुर्गा देवी, अंजलि देवी, पूनम खटीक, रंजीत मोदी, हेमवती, गौतम पासवान व अन्य मौजूद हैं. बाद में नप के पूर्व अध्यक्ष डबलू बाउरी भी पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें