24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई मजदूरों की इपीएफ राशि गबन होने से बचाने का अनुरोध

Request to protect the amount from embezzlement

सफाई मजदूर संघ की कार्यकारिणी की हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय कंपनियों द्वारा 424 सफाई मजदूर का लगभग डेढ़ करोड़ रुपये गबन कर लिया गया था वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जरलाही स्थित आंबेडकर नगर कॉलोनी में हुई. अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणपत कुमार राम एवं जिला अध्यक्ष राजेश हरि ने की. इसमें जिला अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम में बोर्ड की बैठक में वर्तमान सफाई एजेंसी को हटाने का प्रस्ताव पारित हो गया है. सफाई एजेंसियों द्वारा जोफाई मजदूरों की इपीएफ की राशि काटी गयी है. उस राशि का भूल चूक सुधार कराये. प्रत्येक माह का सही–सही हिसाब कर मजदूरों के इपीएफ खाते मे जमा कराये. इसके बाद ही नगर निगम वर्तमान एजेंसी को एनओसी प्रदान करे. प्रदेश सचिव राजकमल जायसवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा पूर्व में भी शिवम, पंच, रैमकी जैसी सफाई एजेंसियों को टेंडर दिया था. उन्होंने आराेप लगाते हुए कहा कि कंपनियों द्वारा 424 सफाई मजदूर का लगभग डेढ़ करोड़ रुपये गबन कर लिया गया था. निगम प्रशासन से उन्हें एनओसी सर्टिफिकेट जारी कर दी गयी थी. वर्तमान में फिर ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो जाये और फिर से गरीब सफाई मजदूर को दोबारा ठगा न जाये, इसको लेकर पूर्व में ही सजग करते हुए कंपनी और उसके अधिकारियों को चेतावनी देने की जरूरत है. भविष्य में ऐसी कोई भी घटनाएं होती हैं तो इसकी पूरी जवाबदेही नगर निगम के अधिकारियों की होगी. क्योंकि, सफाई एजेंसियों को सफाई मजदूर नहीं, बल्कि नगर निगम प्रशासन बुलाती है. इसलिए मेयर, उपमेयर व नगर आयुक्त अनुरोध है कि सफाई मजदूर की कमायी इपीएफ को गबन होने से बचायी जाये. बैठक में राजेश हरि, गनपत राम, गणित हरि,अनिरुद्ध हरि, शाखा हरि, छंगुरी हरि, पवन तांती, महादेव दास, रामविलास हरि, देवकी देवी, गुडिया देवी, संतोष हरि आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें