15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ‘एक गोरका, दूसरा करका नाग..’ जदयू विधायक गोपाल मंडल सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए फायर

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एनडीए की एक बैठक में अपनी ही पार्टी के दो बड़े नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की बौछार कर दी. अजय मंडल व बुलो मंडल उनके निशाने पर रहे.

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) फिर एकबार अपने बयान को लेकर विवाद में घिर गए हैं. गोपाल मंडल ने एनडीए की एक बैठक में अपनी पार्टी के ही नेताओं पर टिप्पणी करके ताबड़तोड़ हमले किए. उनके निशाने पर भागलपुर के पूर्व सांसद सह जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल और वर्तमान सांसद अजय मंडल रहे. गोपाल मंडल ने बेहद तल्ख और आपत्तिजनक टिप्पणी दोनों के ऊपर की. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

एनडीए की बैठक में जमकर बरसे गोपाल मंडल

बिहपुर विधानसभा के एनडीए कार्यालय में एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक चल रही है. गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल भी इस बैठक में शामिल हुए थे. मंच पर जब गोपाल मंडल ने अपना संबोधन शुरू किया तो जदयू के ही दो सीनियर नेताओं पर हमला करना शुरू कर दिए. इस मंच पर उनके ठीक बगल में भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र भी बैठे थे. गोपाल मंडल जदयू नेता शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल व भागलपुर के सांसद अजय मंडल पर व्यंग व आपत्तिजनक टिप्पणी करते जा रहे थे. वहीं कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित नेता हंसते दिखे.

ALSO READ: बिहार चुनाव को लेकर महिलाओं पर क्यों है प्रशांत किशोर का अधिक फोकस? इन आंकड़ों से समझिए…

बुलो मंडल और अजय मंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी

गोपाल मंडल ने कहा कि एक काला नाग है तो दूसरा गोरा नाग है. दोनों से सतर्क रहिए. बुलो मंडल पर तीखा हमला बोलते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय टीम में शामिल किया और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. बुलवा (बुलो मंडल) बोलता है मुंहे में थप्पड़ मारेंगे. क्या जरूरी था उसको अतिपिछड़ा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का. राजद भगा दिया तो जदयू में आ गया.

एनकाउंटर पर चौंकाने वाला दावा

बुलो मंडल के लिए अभद्र शब्द का इस्तेमाल करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि उसका मैनें काफी मदद किया था. जब वो विधायक था. उसके दुश्मन को मरवा एनकाउंटर लिखवा दिये थे. वो इनामी अपराधी थी. लेकिन वह क्या किया, हमको ही नहीं पूछा.

सांसद अजय मंडल और पुलिस पर लगाए आरोप

भागलपुर सांसद अजय मंडल पर भी विधायक ने ताबड़तोड़ हमले किए. कहा कि उसके पास रूपए की कमी नहीं है. गाड़ी से वसूली की है और एनटीपीसी से पांच लाख रुपया हर दिन उसके घर आता है. लोकसभा चुनाव में हम उसको बोले कि सबों को संसाधन मुहैया कराइए. खर्चा-पानी दिजिए पर नहीं किया. वहीं पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि थानाध्यक्ष बिना पैसा लिए काम नहीं करता है. हम थानेदार को गाली-गलौज ही करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें