US-Korea News: अमेरिका और उत्तर कोरिया के मध्य बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया अपनी सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन करता नजर आ रहा है. उत्तर कोरिया परीक्षण की तस्वीरों में एक सफेद ड्रोन दिख रहा है जिसका पिछला हिस्सा और पंख अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ‘एक्स’ के आकार का है. यह ड्रोन दक्षिण कोरिया के मुख्य युद्ध टैंक के-2 से मिलता जुलता दिखाई दे रहा है जो उसी के समान लक्ष्य पर फटता है और उसे नष्ट कर देता है. खबरों की माने तो यह परीक्षण तब हुआ जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाएं अपनी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर युद्ध अभ्यास कर रही है.
यह भी पढ़ें Pakistan News: पाकिस्तान में आतंकी हमला, पहचान पूछकर मारी 23 लोगों को गोली
क्यों कर रहे हैं अमेरिका और दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास
अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सोमवार को एक अलग जल स्थलीय लैंडिंग अभ्यास भी शुरू किया जिसे अमेरिकी एफ–35 लड़ाकू विमान और जल स्थलीय हमलावर जहाज यूएसएस बॉक्सर समेत उनकी सेनाओं के दर्जनों विमान शामिल थे. अमेरिका और दक्षिण कोरिया के इस युद्ध अभ्यास का उद्देश्य उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते परमाणु खतरों से बचाव करना है. दोनों देशों की ओर से यह बताया गया है कि हम उत्तर कोरिया खतरों से बचाव के लिए अपने आप को तैयार कर रहे हैं.
यह भी जानें
वहीं उत्तर कोरिया के आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा है कि शनिवार के प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के ड्रोन शामिल थे जिसका निर्माण जमीन और समुद्र पर दुश्मनों के ठिकानों को ढूंढ कर हमला करना है. यह ड्रोन अलग-अलग दूरी तक उड़ान भर सकता है और सटीक तरीके से निशाना बना सकता है.
यह भी देखें