बॉलीवुड में री-रिलीज का ट्रेंड
Tumbbad Re-Release: हाल के दिनों में बॉलीवुड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पुरानी क्लासिक्स की री-रिलीज का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. लैला मजनू 2018, तमिल फिल्म घिल्ली 2004 का 4K रीमास्टर्ड वर्जन, और मलयालम फिल्म देवादूथन 2000 जैसी फिल्मों को दोबारा रिलीज कर बेहतरीन सफलता मिली है.
अब “तुम्बाड” भी री-रिलीज की तैयारी में
इसी कड़ी में अब सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड 2018 भी शामिल होने जा रही है. यह फिल्म अपने पहले थिएटर रन में क्र्टिक्स से पॉजिटिव रिव्यूज पा चुकी है और तब से ही इसे पूरे देश में एक समर्पित फॉलोइंग मिल चुकी है. तुम्बाड 2018 में रिलीज हुई थी और इसे काफी सराहना मिली थी. अब यह फिल्म 13 सितंबर 2024 को दोबारा रिलीज होने वाली है.
फिल्म की कहानी और माहौल
तुम्बाड की कहानी पूर्व-स्वतंत्रता भारत में सेट की गई है और यह लालच जैसे टॉपिक की गहराई से पड़ताल करती है. कहानी विनायक राव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ऐसे परिवार का वंशज है जिसने हस्तर नामक एक देवता से जुड़े रहस्य के माध्यम से अपार धन संपत्ति अर्जित की थी. फिल्म का वातावरण बेहद इमापैक्टफुल है. तुम्बाड का गांव हमेशा बादलों से घिरा और बारिश में डूबा हुआ दिखाया गया है, जिससे फिल्म का डरावना माहौल और भी गहरा हो जाता है. फिल्म की प्रोडक्शन डिजाइन बेहतरीन है, जो दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाती है. फिल्म में सिर्फ एक ही गाना है, लेकिन वह काफी है. बैकग्राउंड स्कोर और साउंड इफेक्ट्स अद्भुत हैं, जो आपको फिल्म की दुनिया में और गहराई तक ले जाते हैं.
Also read:अगर आपको स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्में पसंद हैं, तो इस सीरीज का क्लाइमेक्स आपको हिला देगा
सीजीआई और सोहम शाह का प्रदर्शन
फिल्म के सीजीआई सीक्वेंस बड़े-बजट की कई फिल्मों से कहीं बेहतर हैं, और यह फिल्म वाकई में एक मास्टरपीस है. कहानी को बहुत ही सावधानीपूर्वक बताया गया है और सोहम शाह ने विनायक राव के रूप में दमदार प्रदर्शन दिया है. उन्हें इस तरह के और भी मौके मिलने चाहिए, फिल्म का निर्देशन भी फ्लॉलेस है.
अमेजन प्राइम
तुम्बाड पहले अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल थी, लेकिन फिलहाल यह फिल्म भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु में अवेलेबल नहीं है. हालांकि, यह अभी भी भारत के बाहर के दर्शकों के लिए अवेलेबल है.