वाहनों के स्पीड पर कोई कंट्रोल नहीं, मूकदर्शक बनी रहती है ट्रैफिक पुलिस
बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों, टर्बो और हाइवा से लोगों को ज्यादा परेशानी
नाबालिग वाहन चालकों से दुर्घटना की आशंका ज्यादा
प्रतिनिधि, बड़कागांव
वाहन चालक कानून का उल्लंघन करते हुए मनमानी तरीके से वाहन चला रहे हैं. वाहनों को तेजी से चलाना और कानफाड़ू हॉर्न से लोग परेशान हैं. किशोर भी वाहन चलाते हुए नजर आते हैं. बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों, टर्बो व अन्य वाहनों के स्पीड चाल से बड़कागांव के हर वर्ग भयभीत है. सबसे ज्यादा विद्यार्थी वर्ग परेशान है. वाहनों की तेज गति से चलने के कारण कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में सात कॉलेज, पांच सरकारी व गैर सरकारी हाई स्कूल, 146 सरकारी व गैर सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं. इन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक आना-जाना करते हैं. इसके अलावा सुबह 6:00 से 7:00 बजे और शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक ट्यूशन और कोचिंग के लिए विद्यार्थी आना-जाना करते हैं. इस दौरान उन्हें तेज गति से चलने वाले ट्रैक्टरों, बाइकों से ज्यादा परेशानी होती है.आदर्श मध्य विद्यालय के छात्र करन कुमार, रोहित सोनी शिवा कुमार, अभय राज वर्मन, राधिका कुमारी, सीता कुमारी ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान तेज गति से चलने वाले ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल से डर लगता है. शिक्षक कार्तिक सोनी का कहना कि कम उम्र के चालक तेजी गति से ट्रैक्टर टर्बो चलाते हैं. इस कारण डर लगता है. मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल के प्राचार्य मो इब्राहिम व बीएम मेमोरियल स्कूल के शिक्षक पिंटू कुशवाहा का कहना है कि जिस दिन प्रशासन द्वारा अवैध बालू ढोने वाले ट्रैक्टर टर्बो पर नियंत्रण किया जाएगा, उस दिन से सड़क दुर्घटना नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है