हजारीबाग.
टाउन हॉल के समीप नगरपालिका मार्केट में दहेज उन्मूलन सह समाज उत्थान स्वर्ण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी सिंह की अध्यक्षता में हुई. हजारीबाग महिला मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह को मनोनीत किया गया. उपेंद्र कुमार उपाध्याय महासभा का आजीवन सदस्यता ग्रहण किया. अध्यक्ष सीडी सिंह ने कहा कि स्वर्ण समाज को अपेक्षित नहीं करें. 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में स्वर्ण समाज की ओर से उम्मीदवारी देने की बात कही गयी. संरक्षक बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि प्रदेशों में महासभा का गठन किया जाय. विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में कमेटी का गठन किया गया है, उन सभी प्रदेश अध्यक्ष अपने राज्य कमेटियों का विस्तार करें. सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किया गया. महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के पिता के निधन पर शोक जताया गया. बैठक में संरक्षक बिंदेश्वरी सिंह, विश्वनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, अनूप कुमार सिंह, देवनारायण सिंह, सचिव जीतनाथ कुमार सिंह, अभिषेक पांडे, विभूति कुमार सिंह, रामाधीन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, शिवशंकर प्रसाद, शशिकांत सिंह, दिनेश्वर शर्मा, अनूप कुमार सिंह, पुष्पा सिंह व ऋषभ सिंह, उपेंद्र कुमार उपाध्याय और सम्मानित स्वर्ण समाज के लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है