कैदली पंचायत के वार्ड नंबर 7, 8 व 9 में कटाव ने उग्र रूप किया है धारण प्रभात खबर इंपैक्ट नवहट्टा. जल संसाधन विभाग के द्वारा कैदली पंचायत के वार्ड नंबर 7, 8 व 9 में कटाव निरोधात्मक कार्य शुरू कर युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. पिछले 15 दिनों में लगभग चार दर्जन से अधिक परिवार के सैकड़ों एकड़ की उपजाऊ जमीन कट कर नदी में विलीन हो गयी है. रविवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से कटाव की खबर प्रकाशित होने पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया एवं शीघ्र ही कटाव निर्धारात्मक कार्य शुरू करा दिया. मुखिया प्रतिनिधि कुंवर कुमार यादव ने आपसी सहयोग करते हुए कटाव पीड़ित परिवार को ऊंचे स्थल पर जाने में काफी सहयोग किया. वहीं जल संसाधन विभाग से बेहतर ढंग से कटाव निरोधात्मक कार्य कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है