30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कर्मी की हड़ताल पर शहर में कचरों का ढेर

नगर निगम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन सोमवार को भी जारी रही. हड़ताल के कारण निगम से होनेवाले सभी कार्य ठप हैं.

चार दिन से हड़ताल पर हैं नगर निगम के 484 कर्मचारी

हजारीबाग.

नगर निगम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन सोमवार को भी जारी रही. हड़ताल के कारण निगम से होनेवाले सभी कार्य ठप हैं. सफाई कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से शहर की साफ-सफाई कार्य पूरी तरह से बाधित है. शहर के मुख्य सड़क, चौक-चौराहों, वार्ड के विभिन्न मुहल्लों में कचरा का डंप हो गया है. कई मार्गों पर मवेशी द्वारा कचरे को बिखेर दिया गया है. हल्की बारिश हो जाने पर भी जमा कचरे से बदबू निकलना शुरू हो गया है. गंदगी और बदबू से कूड़े के आसपास रहनेवाले दुकानदार और लोगों को परेशानी हाे रही है. राहगीर नाक बंद कर कचरे के पास से गुजरते हैं. निगम कर्मी छह सूत्री मांग को लेकर 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाई फेडरेशन के बैनरतले कर्मी हड़ताल पर हैं.

484 कर्मी करते हैं प्रतिदिन सफाई :

नगर निगम क्षेत्र के 36 वार्डों में निगम के 484 सफाई कर्मी सफाई का कार्य करते हैं. सफाई कार्य के लिए करीब 60 वाहन का उपयोग होता है. निगम क्षेत्र से करीब 70 टीपर कचरा प्रतिदिन निकलता है. इस प्रकार पिछले चार दिनों में करीब तीन सौ गाड़ी कचरा शहर में जमा पड़ा है.

हड़ताली कर्मियों से मिली विधायक की बहन :

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की बहन अनुप्रिया ने निगम के हड़ताली कर्मचारियाें से सोमवार को मुलाकात की और इनकी मांगों का समर्थन किया है. कर्मियों ने एक मांग पत्र सौंपा है. इन्होंने कहा कि निगम कर्मियों की मांगों को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवगत करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें