Bihar Politics प्रशांत किशोर के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. कुछ माह पूर्व ही उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफा में देवेंद्र प्रसाद यादव ने लिखा था कि राजद में जो राजनीति चल पड़ी है वो केवल ‘राज’ के लिये है, उसमें नीति नहीं है, जबकि राज और नीति दोनों का सामंजस्य होना चाहिए. राजद में दोनों का सामंजस्य दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है. ऐसे में एक क्षण भी इस पार्टी में रहना मेरे लिए संभव नहीं है. मैं पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.
ये भी पढ़ें… खुलासा: क्राइम पेट्रोल से प्रेरित होकर मां ने मासूम बेटी की हत्या की, प्रेमी के घर से हुई गिरफ्तार
मंगलवार को वे अब अपनी नई पारी की शुरुआत जनसुराज पार्टी के साथ करेंगे. इससे पहले प्रशांत किशोर के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. सूत्रों का कहना है कि अपनी नई पारी को दमदार बनाने के लिए वे अपने साथ हजारों कार्यकर्ता के साथ जन सुराज में शामिल होंगे. यही कारण है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव जन सुराज की सदस्यता पटना के ज्ञान भवन में लेंगे.
देवेंद्र प्रसाद यादव झंझारपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं. वे तीन बार जनता दल, एक बाद जदयू और एक बार आरजेडी के टिकट पर लोकसभा पहुंचे हैं. एचडी देवगौड़ा सरकार में वे केंद्र में मंत्री भी थे.