-मंदिर से करीब तीन सौ मीटर दूर झाड़ी से बरामद हुआ खाली दान-पेटी कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों सक्रिय अज्ञात चोरों द्वारा मंदिरों के दान-पेटी को निशाना बनाया जा रहा है. राधानगर बाजार स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर से दान पेटी चोरी की घटना के अभी एक महीना भी पूरे नहीं हुए हैं कि कठौन गांव स्थित शिव मंदिर के भी दान पेटी पर चोरों ने हाथ फेर दिया. सोमवार की अहले सुबह जब जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाले अखंड संकीर्तन व पूजा-कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कमिटी के सक्रिय सदस्य मंदिर प्रांगण पहुंचे, तो वहां से दान-पेटी गायब पाया. काफी खोजबीन करने के बाद मंदिर के पीछे करीब तीन सौ मीटर दूर एचपी गैस गोदाम के बगल में पुटुस की झाड़ी में खाली दान पेटी लावारिस हालत में देखा गया. दान पेटी के ताला को आरी-पत्ती से काट दिया गया था. ग्रामीणों की सूचना पर कटोरिया थाना के एएसआइ उपेंद्र तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि करीब दो वर्षों से दान पेटी को खोला नहीं गया था. अनुमानत: दान पेटी में पंद्रह से बीस हजार रूपये की राशि होने की बात कही जा रही है. आशंका जतायी जा रही है कि क्षेत्र के ही नशेड़ी, गंजेड़ी या जुआड़ी जैसे असामाजिक तत्वों द्वारा ही ऐसी अधार्मिक घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पता लगाने को लेकर गुप्त रूप से सूचना संकलित किये जा रहे हैं. इस मौके पर वार्ड पार्षद रामकुमार त्रिमूर्ति, मंदिर कमिटी के अशोक चौधरी, बबलू चौधरी, विकास महतो, मनोज चौधरी, पंकज चौधरी, दीपक चौधरी, संजीव चौधरी सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. विदित हो कि करीब पच्चीस दिनों पहले राधानगर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से भी दान पेटी की चोरी कर ली गयी थी. जिसमें करीब पांच हजार रूपये से अधिक की राशि जमा थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है