विष्णुगढ़.
भेलवारा के पास सोमवार की सुबह दो भारी मालवाहक वाहन की टक्कर हो गयी. एक गाड़ी पर कोयला लदा था जबकि दूसरी गाड़ी खाली थी. इस घटना में एक चालक हमिद अंसारी मांडू निवासी की मौत हो गयी. दूसरा चालक का इलाज हजारीबाग में किया जा रहा है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज सुनकर भेलवारा के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये. दोनों वाहनों के चालक अपने-अपने वाहनों के केबिन में फंसे हुए थे. कमर के नीचे के हिस्से दबे हुए थे. घटना की सूचना विष्णुगढ़ पुलिस को दी गयी. क्रेन और जेसीबी की मदद से चालकों को निकाला गया. दोनों को इलाज के लिए सीएचसी विष्णुगढ़ लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. चालक हमीद अंसारी की रास्ते में मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क बाधित हो गयी. विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने बताया कि दबे हुए चालक को काफी मशक्कत के बाद निकला गया. एक की मौत इलाज के लिए हजारीबाग ले जाने के क्रम में हो गई जबकि दूसरे चालक का इलाज हजारीबाग में किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है