संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र 2024-26 के रेगुलर कोर्स में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया गया है. कैजुअल एडमिशन के वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने स्पॉट राउंड के लिए आवेदन किया था और किसी कारण से नामांकन नहीं ले पाये हैं, वे मंगलवार से विभागाध्यक्षों और निदेशक के समक्ष आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन दे सकते हैं. संबंधित विभागाध्यक्ष मेधा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन कर उनको इ-मेल के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन करवाने की सूचना देंगे. 30 अगस्त को सत्यापन संबंधित विभाग में होगा. जिन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट नामांकन के लिए सही पाया जायेगा, उनकी सूची वेबसाइट पर जारी की जायेगी. सूची में शामिल विद्यार्थी एक सितंबर को संबंधित विभाग में काउंसेलिंग सह एडमिशन के लिए जायेंगे. पीजी रेगुलर कोर्स में अब तक 1325 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. विश्वविद्यालय में पीजी के रेगुलर कोर्स में कुल 1648 सीटें स्वीकृत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है