संवाददाता, पटना बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीइसीइबी) ने डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (डीसीइसीइ) 2024 के लिए मॉपअप काउंसेलिंग 26 अगस्त से शुरू होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है. तकनीकी कारणों से इसे स्थगित किया गया है. सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए मॉपअप काउंसेलिंग की नयी तिथियों के बारे में जल्द सूचित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त, बीसीइसीइबी ने डीसीइसीइ (पीइ)-2024 के लिए पहले दौर के प्रोविजनल सीट आवंटन परिणामों को संशोधित किया है. पांच अगस्त को जारी किये गये मूल परिणामों में त्रुटियां थीं, जिन्हें अब ठीक कर दिया गया है. संशोधित प्रथम राउंड की आवंटन सूची देखने के लिए काउंसलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. अपने संशोधित प्रोविजनल सीट आवंटन आदेश डाउनलोड करने होंगे और 28 अगस्त तक अपने रिपोर्टिंग केंद्र पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस समय सीमा को पूरा न करने पर उनकी आवंटित सीटें रद्द कर दी जायेंगी और दूसरे राउंड की काउंसेलिंग के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा. 67 उम्मीदवारों के लिए, उनके आवंटित संस्थान, शाखाएं, श्रेणियां या आवंटन टिप्पणियां प्रारंभिक आवंटन की तुलना में संशोधित परिणाम में बदल दी गयी है. इन उम्मीदवारों को अपने पहले आवंटित संस्थानों से हटना होगा और 28 अगस्त तक अपने नये संस्थानों में दस्तावेज सत्यापन पूरा करना होगा. संशोधित परिणामों में सात उम्मीदवारों के लिए नये आवंटन शामिल हैं, जिन्हें पहले सीटें आवंटित नहीं की गयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है