17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातभर कृष्ण भक्ति में डूबे लोग, हर तरफ हुई जय कन्हैया लाल की…

शहर समेत उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार की देर रात तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरे क्षेत्र में एक धार्मिक उत्सव का माहौल बना रहा, जो हर जगह दिखाई दे रहा था.

प्रतिनिधि, मधुपुर शहर समेत उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार की देर रात तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरे क्षेत्र में एक धार्मिक उत्सव का माहौल बना रहा, जो हर जगह दिखाई दे रहा था. शहर के रामयश रोड पर स्थित श्री राम मंदिर ठाकुरबाड़ी को फूलों और कृत्रिम रोशनी से सजाया गया था, जिससे यहां का नजारा और भी आकर्षक हो गया था. मंदिर में प्रभु कृष्ण और राधा के साथ-साथ सुदामा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. सुबह होते ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा, जो भगवान के दर्शन करने के साथ-साथ प्रतिमा के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. संध्या के समय मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध स्थानीय भजन गायक राधेश्याम अग्रवाल और शैलेंद्र गौतम ने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने वहां उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. भजन सुनते-सुनते श्रद्धालु झूमते रहे. जय श्री श्याम के जयकारे से मंदिर प्रांगण देर रात तक गुंजायमान होता रहा. देर शाम तक राम मंदिर ठाकुरबाड़ी सहित अन्य मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. दूसरी ओर, जगह-जगह पर उत्साही युवकों द्वारा मटकी फोड़ने का आयोजन भी धूमधाम से किया गया था, जिससे उत्सव का जश्न और भी बढ़ गया. आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ, जिससे सभी ने इस पूजा का लाभ उठाया और भगवान से आशीर्वाद लेने का प्रयास किया. ———————————————————— मधुपुर के शहरी समेत ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें