किशनगंज.शहर के धर्मगंज स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ व जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष अरविंद मंडल ने ध्वजारोहण कर इसका शुभारंभ किया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद व सदस्यता टोली के सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी मौजूद थे. बैठक में जिले के 15 मंडलों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री तीन सदस्य सदस्यता टोली मंडल प्रभारी जिला के पदाधिकारी मंच मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोप ने अपने जिले की सामरिक एवं भौगोलिक स्थिति तथा संगठन क्षमता की जानकारी दी एवं जिले से प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व को साधुवाद दिया. साथ ही इस बात के लिए आश्वस्त कराया कि विगत 2019 से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्रत्येक बूथ में 200 से अधिक भाजपा की सदस्यता टोली के साथ पूरी की जाएगी. मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने सदस्यता के लिए टोल फ्री नंबर 8800 002024 जारी करते हुए कहा कि सदस्यता मिस्ड कॉल, नमो ऐप और बार कोड के जरिए प्राप्त की जा सकती है. पार्टी का सदस्यता अभियान घरों, मोहल्ले, गली, चौराहों, मंदिर, मस्जिद, रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, शादी विवाह आयोजनों में भी चलाया जायेगा. यह भारत के लिए गर्व का विषय है कि हम सभी कार्यकर्ता विश्व के बड़े संगठन भारत जनता पार्टी की सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. मौके पर महामंत्री बिजली सिंह, लखन लाल पंडित, मनीष सिंह, संस्था टोली सदस्य गोपाल मोहन सिंह, अनुपम ठाकुर, दीपक श्रीवास्तव और जिला प्रभारी मनोज सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है