इनरवा. मैनाटांड़ के इनरवा थाना अंतर्गत सकरौल गांव के दोन नहर में रविवार के दिन नहाने गए युवक डूब गया. सूचना मिलने पर मैनाटांड़ सीओ आशीष आनंद, इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार एवं राजस्व कर्मी अजीत कुमार अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और सोमवार की सुबह से एसडीआरएफ तैराकी टीम को बुलवाकर उसकी तलाश शुरू कारवाई गई. नहर में डूबने के लगभग 15 घंटे बाद दूसरे दिन सोमवार की सुबह आठ बजे से ही एसडीआरएफ की टीम उसको तलाश करने में जुटी रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरौल गांव निवासी हीरामन राउत का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश राउत रविवार को शाम पांच बजे दोन नहर में नहाने गया था और उसमें डूब गया. सूचना मिलने पर परिजनों में चीत्कार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना आसपास के गांव में आग की तरफ फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना इनरवा पुलिस को दिया. वहीं स्थानीय गोताखोरों ने नहर में डूबे युवक की घंटों खोजबीन की, लेकिन शाम को अंधेरा होने तक उसका कहीं पता नहीं चल सका था. इसलिए एनडीआरएफ की टीम को दूसरे दिन बुलाया गया. सोमवार की सुबह फिर से उसकी तलाश शुरू की गई. खबर लिखे जाने तक लापता युवक के मिलने की कोई जानकारी नहीं मिली है. इस संबंध में सीओ आशीष आनंद ने बताया कि युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम सुबह आठ बजे से लगी हुई है. पांच घंटे तलाश करने के बावजूद भी वह नहीं मिल पाया है. सोमवार को दिन भर उसकी तलाश जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है