14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री बस व बोलेरो में टक्कर, छह पुलिसकर्मी घायल, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

बीती रात्रि करीब 9:15 बजे एनएच 727 के बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग के अमवा मन के समीप पटना की तरफ से बेतिया की तरफ जा रही एक यात्री बस से गश्ती में निकली पुलिस वाहन में टक्कर हो गयी.

मझौलिया. बीती रात्रि करीब 9:15 बजे एनएच 727 के बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग के अमवा मन के समीप पटना की तरफ से बेतिया की तरफ जा रही एक यात्री बस से गश्ती में निकली पुलिस वाहन में टक्कर हो गयी. इस हादसे में पुलिस वाहन में सवार छह होमगार्ड के जवान जख्मी हो गये. जबकि थाना के बोलेरो का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जख्मी जवानों को पुलिस ने स्थानीय सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया.बताया गया कि पटना की तरफ से आ रही यात्री बस की पुलिस वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर हो गयी. इससे ड्यूटी पर तैनात करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. बस का चालक और खलासी स्थिति को देखते हुए भाग गए तथा बस पर सवार लोग को किसी तरह अपने गंतव्य स्थान की तरफ गए. वही मौके पर तैनात थाना के दारोगा बस को आपने अभिरक्षा में लेकर घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल ले गए. इधर सीएचसी में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना के एक अधिकारी द्वारा सभी घायलों को इलाज के 9:40 बजे रात्रि में लाया गया, जहां पर घायल छह पुलिसकर्मी का इलाज किया गया. इनमें योगेश्वर यादव 55 वर्ष, अखिलेश प्रसाद 55 वर्ष, सुमेश्वर साह 34 वर्ष, राजेश महतो 33 वर्ष, 5 बाबूलाल महतो 58 वर्ष तथा 6 अली रावत 35 वर्ष का इलाज किया गया. इसमें अखिलेश प्रसाद तथा अली राउत को बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल पुलिस कर्मी आंशिक रूप से जख्मी है. इस संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अमरकांत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गश्ती के दौरान घटना घटी है. घायल होमगार्ड के जवान हैं, जो हल्की चोटिल हुए हैं. सभी ठीक-ठाक है. इसको लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें