22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपवा से लेकर बगहा तक बनेगा फोरलेन सड़क, डीपीआर हुआ तैयार: मंत्री सतीश चंद्र दुबे

जिले का मुख्य सड़क एनएच 727 को फोरलेन बनाने की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है. सड़क व परिवहन विभाग द्वारा डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

बगहा. जिले का मुख्य सड़क एनएच 727 को फोरलेन बनाने की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है. सड़क व परिवहन विभाग द्वारा डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इसकी जानकारी सोमवार को केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने दी. उन्होंने बताया कि बगहा से लेकर पूर्वी चंपारण मोतिहारी के छपवा तक करीब 80 किलोमीटर तक फोरलेन रोड बनेगा. पथ निर्माण विभाग ने करीब 80 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण नये सिरे से कराने का फैसला लिया है. इसका डीपीआर तैयार कराने के लिए कंसलटेंट का चयन किया जा रहा है. अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद बनेगा एलिवेटेड रोड: केंद्रीय मंत्री से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मदनपुर-पनियहवा एलिवेटेड सड़क के लिए संबंधित विभाग को आवेदन दिया गया है. जिसका निर्माण वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही शुरू हो पाएगा. बगहा से पिपरासी के समीप जटहा तक गंडक नदी पर पुल बनेगा: उन्होंने बताया कि बगहा से पिपरासी के समीप जटहा तक गंडक नदी पर पुल बनेगा. जिससे आवागमन में आसानी होगी. बगहा-छपवा फोरलेन प्रक्रिया में जल्द ही कंसलटेंट के जरिये पूरी लंबाई में सड़क निर्माण कराने के लिए डिटेल रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी. इसके तहत कितनी जमीन की आवश्यकता है, कितना जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा इसकी विस्तृत डीपीआर रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है. डीपीआर प्रक्रिया के बाद इस सड़क पर लगने वाले सिविल कॉस्ट का भी आकलन कराया जाएगा. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार से मंजूरी लेकर काम प्रारंभ कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया कराया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान बगहा विधायक राम सिंह, मीडिया प्रभारी हृदया नंद दुबे, रितु जायसवाल, नागेंद्र साहनी, सतीश वर्मा, मनोज सिंह, संजय पांडेय आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें