वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जंक्शन के पार्किंग स्टैंड में गाड़ी के 20 रुपये शुल्क के साथ यदि हेलमेट छोर कर जाते हैं, तो 20 रुपये हेलमेट का भी शुल्क वसूला जा रहा है. मनमाने ढंग से पैसा वसूल करने का मामला सामने आया है. इसमें राज कुमार सहनी नाम के युवक ने पूर्व मध्य रेल के जीएम के साथ ही ईसीआर में आने वाले सभी डीआरएम को टैग कर शिकायत की है. इसमें उन्होंने बताया है कि अगस्त महीने में यह दूसरी बार उनके साथ हुआ है. जंक्शन के नॉर्थ साइड पार्किंग स्टैंड का रसीद भी टैग कया है. बताया कि 17 अगस्त को भी उनसे बाइक और हेलमेट के लिए अलग से राशि ली गयी. वहीं सोमवार 26 अगस्त को हेलमेट के लिए 20 रुपये शुल्क वसूल किया गया. जो नियम के विरुद्ध है. शिकायतकर्ता ने कहा कि पूर्व की शिकायत में भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में अब वे न्यायालय जाने के लिए बाध्य हो जायेंगे. मामले में डीआरएम दानापुर की ओर से संज्ञान लेते हुए डीआरएम सोनपुर को पूरे मामले से अवगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है