10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलौत में ट्रैक पर रखा पत्थर, गुजरी इंटरसिटी, तेज आवाज से दहशत में यात्री.

सिलौत में ट्रैक पर रखा पत्थर, गुजरी इंटरसिटी, तेज आवाज से दहशत में यात्री

:: बाहर तेज आवाज के साथ धूल के गुबार को देख कर घबरा गये यात्री, वीडियो के साथ शिकायत के बाद जांच शुरू वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गाड़ी संख्या-13212 सोमवार की सुबह सिलौत स्टेशन से गुजर रही थी. अचानक तेज आवाज से यात्री दहशत में आ गये. घबरा कर कई यात्री कोच के गेट तक पहुंच गये. बाहर में पत्थर के टुकड़े बिखर कर उड़ रहे थे. वहीं धूल का गुबार दिख रहा था. सोशल मीडिया एक्स के पेज से एक यूजर ने ईसीआर हाजीपुर, डीआरएम सोनपुर व रेल मदद को टैग करते हुए यह पूरी सूचना दी. साथ ही धूल के गुबार का एक वीडियो भी अधिकारियों को टैग कर दिया. बताया कि सुबह 8.44 बजे गाड़ी जब सिलौत स्टेशन से गुजर रही थी, तो 200 मीटर में पत्थर रखा हुआ था. ट्रेन रूकी नहीं और तेज आवाज होने लगी. सफर कर रहे सभी यात्री घबरा गये. समस्तीपुर पहुंचने के बाद यात्री शांत हुए. मामले में तत्काल रेलवे सेवा की ओर से संज्ञान लिया गया. वहीं आरपीएफ ईस्ट सेंट्रल की ओर से शिकायत नंबर दर्ज करते हुए आरपीएफ सोनपुर मंडल को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. ऐसे मामले में मुकदमा चलाने की कार्रवाई रेलवे पटरियों के साथ आपराधिक छेड़छाड़ कर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में लगातार गिरफ्तारी हो रही है. रेलवे पटरियों पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रख कर वीडियो बनाने का मामला हाल में सामने आया था. मामले में आरपीएफ के सीनियर पदाधिकारियों की ओर से बताया गया कि रेल सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़ संकल्प और सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ सामना किया जाएगा. ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर अधिकतम सजा सुनिश्चित करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा. साथ ही ऐसी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद को टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से देने के लिये जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें