सिमडेगा.
जन्माष्टमी के मौके पर बीरू गांव में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया. कलश यात्रा की शुरुआत पालामाड़ा नदी से हुई. कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. आचार्य प्रदीप मिश्रा ने कलश पूजन कर संकल्प कराया. इसके बाद कलश यात्रा जय श्रीराम, हरे कृष्णा के जयघोष के साथ पूरे नगर का भ्रमण करते हुए बीरू जगन्नाथ मंदिर पहुंची. मंगलवार को विधि-विधान से अधिवास पूजन किया गया. 27 अगस्त को सुबह आठ बजे से श्री हरिकीर्तन शुरू होगा. यह कीर्तन लगातार 24 घंटे तक चलेगा. 28 अगस्त को सुबह आठ बजे हरिकीर्तन का समापन होगा. नौ बजे से बीरू ग्राम में नगर कीर्तन व दधिभंजन किया जायेगा. एक बजे पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा. अखंड हरिकीर्तन में पुरोहित के रूप में प्रदीप मिश्रा यजमान के रूप में दुर्ग विजय सिंह देव व पंडित के रूप में मंटू मिश्रा धर्म-विधि निभा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है