गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है तीनों का इलाज
गुमला.
गुमला जिले में सर्पदंश के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को जिले के तीन अलग-अलग गांवों में तीन लोगों को सांप ने डंसा है. सर्पदंश से पीड़ित लोग सदर अस्पताल गुमला में इलाज कराने पहुंचे. पहला मामला गुमला शहर के चेटर निवासी राजेश टोप्पो (35) को सांप ने हाथ में डंस लिया. राजेश टोप्पो अपने खेत के मेढ़ को बांधने गया हुआ था, तभी उसके पैर के नीचे सांप आ गया. उसे हटाने के क्रम में सांप ने उसके हाथ में डंस लिया. दूसरे मामले में भरनो प्रखंड के लोंडरा गांव निवासी सोनी देवी (30) को सांप ने डंस लिया. धान रोपने के लिए वह अपने खेत में गयी थी. इस दौरान उसके पैर में एक सांप ने डंस लिया. तीसरे मामले में भरनो प्रखंड के शक्ति टोली निवासी रूपाली कुमारी (20) को रविवार को सांप ने डंस लिया. इसके बाद परिजन उसे गांव में झाड़-फूंक करवाते रहे, जहां उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर सोमवार को परिजन उसे सदर अस्पताल गुमला में लेकर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि रूपाली अपने खेत में घास को उखाड़ने गयी थी. इस दौरान उसके हाथ में सांप ने डंस लिया. इसके बाद गांव में झाड़-फूंक करवाया गया. परंतु कोई सुधार नहीं होने पर उसे अस्पताल लाया गया है. उपरोक्त तीनों लोगों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है