29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलाव स्टेशन की अनदेखी पर नालंदा सांसद पर लोगों में आक्रोश

रेलवे स्टेशन सिलाव पर मूलभूत सुविधाओं का आभाव होने पर स्थानीय लोगों ने स्थानीय सांसद पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

सिलाव. रेलवे स्टेशन सिलाव पर मूलभूत सुविधाओं का आभाव होने पर स्थानीय लोगों ने स्थानीय सांसद पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है. जिला कार्य समिति सदस्य नवल किशोर सिंह के साथ कई स्थानीय लोगों का कहना है कि सिलाव क्षेत्र की जनता ने सांसद को निःस्वार्थ भाव से अपना समर्थन दिया. लेकिन हमारे सांसद ने सिलाव क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय किये हैं, हमारे सांसद भारत सरकार के रेल मंत्री को पूर्व में ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने नटेसर, इस्लामपुर, दनियामा,फतुहा,रामपुर,रहुई स्टेशनों की विकास की बात की है. लेकिन सिलाव जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन के विकास के लिये कोई जिक्र नहीं कि है. जो काफी ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों ने कहा कि सिलाव स्टेशन पर 1962 में भूमिगत प्लेटफार्म का निर्माण किया गया था जो आज भी वही बरकार है. जिससे रेल सफर करने वाले यात्रियों मुख्यतः महिलाएं, बृद्ध ,बच्चे ,दिव्यांग को ट्रेन चढ़ने एवं उतरने में काफी कठिनाई होती है. जिसके चलते अक्सर यहाँ दुर्घटना भी होती रहती है. सांसद के द्वारा सिलाव रेलवे स्टेशन का कोई जिक्र भी नही किये जाने से जनता में बहुत ही निराशा है. नबल किशोर सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की जनता ने सांसद को अपार समर्थन दिया है, बाबजूद उपेक्षित किया गया है, क्या यही सबका साथ सबका विकास है,कहा कि यदि इस ओर सांसद के द्वारा समय रहते ध्यान नही दिया गया तो सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों के द्वारा बिरोध मार्च भी निकाला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें